1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों ने लगाए बैनर, आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही ये बड़ी बात

Kondagaon Naxalism: लंबे समय से शांत चल रहे कोंडागांव जिले में एक बार फिर नक्सलियों की हलचल शुरू हो गई है। नक्सलियों ने राणापाल इलाके में बैनर लगाकर एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
नक्सलियों ने लगाए बैनर

नक्सलियों ने लगाए बैनर

Kondagaon Naxalism: लंबे समय से शांत चल रहे कोंडागांव जिले में एक बार फिर नक्सलियों की हलचल शुरू हो गई है। नक्सलियों ने राणापाल इलाके में बैनर लगाकर एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाया है।

जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के राणापाल इलाके में नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं। इस बैनर में नक्सलियों ने प्रदेश स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करने, सेवा उपरांत इन्हें एक मुफ्त 5 व 13 लाख रुपए देने की मांग बैनर के माध्यम से किया गया है।

यह भी पढ़ें: दो विधायकों की हत्या में शामिल 5 लाख का इनामी नक्सली रायनो गिरफ्तार, पुलिस ने छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर दबोचा

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा इलाके में फेंके गए पर्चे में यूक्रेन पर साम्राज्यवादी रूस के आक्रमणकारी युद्ध को बंद करो, जो भी निकों कंपनी का दलाल या शासन प्रशासन का एजेंट बनकर काम करेगा उनको सागर साहू जैसे मौत की सजा मिलेगी का लेख किया गया है। ज्ञात हो कि, सरकार जहां नक्सल गतिविधियों में कमी लाने का दावा कर रही है। वहीँ, नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, जिससे इलाके में एक बार फिर दहशत का माहौल दिखने लगा है।